तीन करोड़ से अधिक का भेजा गया बिल
बिजली बिल में भारी गड़बड़ी खंड के ममराजपुर गांव निवासी दीपक कुमार, पिता ललन प्रसाद वर्मा को बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का सा

बिजली बिल में भारी गड़बड़ी दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के ममराजपुर गांव निवासी दीपक कुमार, पिता ललन प्रसाद वर्मा को बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा है। उनके तीन कमरों के साधारण मकान के लिए मात्र एक माह का बिजली बिल 3 करोड़ 77 लाख 7 हजार 431 रुपये जारी कर दिया गया है। उपभोक्ता ने 24 मार्च 2025 को ही दो माह का बकाया 288 रुपये विधिवत रूप से जमा कर दिया था। इसके बावजूद जब 17 अप्रैल को विभागीय कर्मचारी विवेक कुमार रीडिंग लेने पहुंचा, तो उन्होंने उपभोक्ता को बिल सौंपने के बजाय पहले बिल में हेरफेर की, फिर एक नई रसीद निकालकर उसे मौके पर ही फाड़कर फेंक दिया। उपभोक्ता के पिता ने इसका विरोध किया, तो कर्मचारी ने आश्वासन दिया कि बिल में सुधार कर नया रसीद भेजा जाएगा, लेकिन अब तक न तो कोई संशोधित बिल भेजा गया है, न ही किसी प्रकार की पावती या स्पष्टीकरण दिया गया है। दीपक कुमार का कहना है कि जिस घर के लिए यह बिल जारी हुआ है, वहां दिन में कभी-कभार कोई मौजूद रहता है और रात्रि में मकान खाली ही रहता है। ग्रामीणों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।