जिले में आंधी से गिरे बिजली के 50 पोल, आपूर्ति बाधित, पेज 4 लीड पैकेड में जोड़
फोटो- 10 अप्रैल एयूआर 10 के बाद बिजली के तार पर गिरे पेड़ को हटाता बिजलीकर्मी औरंगाबाद, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में गुरुवार को आई

जिले में गुरुवार को आई तेज आंधी में बिजली के तकरीबन 50 पोल गिर गए हैं। इस आशय की जानकारी कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि कहीं पोल टूट गया तो कही तार पर पेड़ गिरने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है जिसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक क्षति नवीनगर प्रखंड में हुई है। इसके अलावा अंबा, मदनपुर, बारुण, देव समय जिले के अन्य प्रखंडों में भी पेड़ गिरने से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मी लगातार मरमती के कार्य में जुटे हुए हैं। बताया कि शहर में बिजली की आपूर्ति चालू हो गई है। ग्रामीण इलाकों में भी इसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।