श्री शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
फोटो- 2 मई एयूआर 30 यज्ञ सह देवी प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ। गुजरात के बड़ौदा से पधारे संत श्री श्री 1

कुटुंबा प्रखंड के सोनबरसा गांव में गुरुवार को श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ। गुजरात के बड़ौदा से पधारे संत श्री श्री 1008 स्वामी वेंकटेशाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित इस नौ दिवसीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा। यज्ञ स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजन के बाद कलश यात्रा में हिस्सा लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु जयकारे लगाते और भक्ति गीत गाते हुए बटाने नदी के परता डैम पहुंचे। वहां आचार्य विनोद पांडेय के मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन के पश्चात नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष चंदन तिवारी ने बताया कि गांव के नवनिर्मित मंदिर में मां देवी की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यह महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। 9 मई को हवन और महाभंडारे के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा। प्रतिदिन वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका गोदम्बा वैष्णवी द्वारा कथा वाचन के बाद रासलीला का आयोजन होगा। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य अजय भुइयां, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, वीरेंद्र पांडेय, ब्रह्मर्षी मंच के अध्यक्ष अजीत पांडेय, रौशन कुमार, राधे कृष्णा पांडेय, आयोजन समिति के नरेंद्र राय, मनोज तिवारी, शंभू नाथ तिवारी, भिखार बैठा, रामाकांत तिवारी, दीपक तिवारी, भीम पासवान, अनुग्रह राय, शिवम तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।