हसपुरा प्रखंड में विभिन्न जगहों पर शिविर में 22 विभागों में 671 आवेदन मिले, पेज 5 लीड
547 आवेदन का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन, विभिन्न पंचायतों में हुआ आयोजन, प्रमाण पत्र बना कर दिए गए में शिविर में बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र देते हुए बीडीओ हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के सात पंचायत टाल

हसपुरा प्रखंड के सात पंचायत टाल, ईटवां, हसपुरा, अमझर शरीफ, सोनहथु, अहियापुर और कोइलवां पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी जगहों पर 22 विभागों के लिए लगाए गए स्टॉल में 671 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 547 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। एसडीओ मनोज कुमार और बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए दर्जनों बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र बनाकर वितरण किया। उन्होंने कहा कि 124 आवेदन प्रक्रिया में है। बीडीओ ने बताया कि शिविर में संबंधित आवेदन आम जनता से प्राप्त कर आवेदन को निष्पादित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही समय पर उनके द्वारा इसमें विभागवार प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से छूटे लाभुकों को इसमें जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति टोला के लाभुकों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिल, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायत भत्ता, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास-भूमि, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन की योजना, बुनियादी केन्द्र से संबंधित योजना, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत अन्य जनकल्याण योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड के ग्राम सचिव, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।