Bad Weather wreaked havoc in Bihar trees fell 4 died due to lightning rain storm कहीं छप्पर उड़े, कहीं पेड़ गिरे; बिहार में खराब मौसम का कहर, वज्रपात से 4 लोगों की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBad Weather wreaked havoc in Bihar trees fell 4 died due to lightning rain storm

कहीं छप्पर उड़े, कहीं पेड़ गिरे; बिहार में खराब मौसम का कहर, वज्रपात से 4 लोगों की मौत

Bihar Ka Mausam: उत्तर और पूर्वी बिहार में बुधवार को मौसम खराब रहा। आंधी की वजह से पूर्वी चंपारण जिले में पेड़ गिर गए, छप्पर उड़ गए। मुंगेर समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण जिले में भी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, पटना/मुजप्फरपुर/भागलपुरWed, 21 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
कहीं छप्पर उड़े, कहीं पेड़ गिरे; बिहार में खराब मौसम का कहर, वज्रपात से 4 लोगों की मौत

Bihar Weather Update: बिहार में बुधवार को खराब मौसम की वजह से कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर, बांका और सीतामढ़ी जिले में 4 लोगों की मौत हो गई। उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। आंधी-बारिश से पूर्वी चंपारण में कई पेड़ धराशायी हो गए और घरों के एसबेस्टस उड़ गए। आंधी की वजह से नरकटियागंज-गोरखपुर लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। दूसरी ओर, पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में लोगों को उमस भरी गर्मी से बेहाल होना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण उमस का प्रभाव बना है, लेकिन राज्य भर के साथ लू (हीट वेव) से पिछले कई दिनों से निजात मिली है। पश्चिम चंपारण के बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज आदि प्रखंडों में बुधवार को घने बादल छाए रहने से दिन में रात जैसा हो गया। सड़कों पर दिन में भी वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा।

मौसमविदों के मुताबिक गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सिस्टम के प्रभावी होने पर जिले में कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 एवं कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वज्रपात से चार की मौत

बुधवार की शाम ठनका गिरने से संग्रामपुर (मुंगेर) के दुर्गापुर गांव के 14 वर्षीय गोकुल कुमार की मौत हो गयी। बांका जिले में बुधवार के शाम तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान बेलहर और झाझा में एक-एक युवक की मौत हो गई। सीतामढ़ी के परसौनी की कठौर पंचायत में ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए।

आंधी से पटरी पर गिरा पेड़, कई ट्रेनें बाधित

उत्तर बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में बुधवार सुबह आयी आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी से नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर सीमा से सटे यूपी के सिसवा स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इस दौरान ओवरहेड वायर टूट गया और ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। इस कारण यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा। बगहा स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तो वाल्मीकनगर रोड स्टेशन पर गरीब रथ तीन घंटे तक खड़ी रही। डाउन बांद्रा एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चली। ढाका में ओलावृष्टि से आम व लीची की फसलों को नुकसान हुआ है।

दिल्ली से पटना आने वाली एक फ्लाइट रद्द

देश की राजधानी दिल्ली एवं आसपास में मौसम की खराबी की वजह से पटना के विमानों पर भी इसका असर पड़ा। बुधवार को दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 2521 रद्द हो गई। स्पाइस जेट की एसजी 9066 दिल्ली पटना उड़ान 45 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर उतरी। वहीं एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान एआई 895 दिल्ली पटना 55 मिनट की देरी से पटना आई। इस दौरान यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी।