अतिक्रमण पर चला बुलडोजर बैनर-पोस्टर व दुकानें जमींदोज
बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर में बुधवार से एक बार फिर नगर निगमण ड्राइव शुरू कर दिया गया। शहर के
बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर में बुधवार से एक बार फिर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण ड्राइव शुरू कर दिया गया। शहर के कई पथों में काबिज अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का बूलडोजर चला। इस क्रम में नगर निगम कार्यालय के सामने में मुख्य पथ से अभियान आरंभ किया गया। जो मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा, सोआबाबू चौक, सत्यनारायण पेट्रौल पंप होते हुए सर्किट हाउस आदि मार्गो में चलाया गया। इस क्रम में सड़क व नाली की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। साथ ही सड़क की भूमि पर लगाए गए बैनर, पोस्टर, पोल, तोरण द्वार आदि को उजाड़कर जब्त कर लिया गया।
कई दुकानों को जमीनदोज कर दिया। अभियान के क्रम में दो सौ से भी ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। दो हाइबा व दो टेलर पर सामानों को जब्त करते हुए निगम कार्यालय लाया गया। न्यायालय के सामने अवैध रूप से लगने वाले तोसक व तकिया को भी जब्त कर लिया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुबारा अतिक्रमण किए तो फिर से कार्रवाई तय है। जहां-जहां भी अतिक्रमण है सभी जगह से अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा। गौरतलब है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रहे अभियान के बाद से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण कर घर व दुकान बनाने वालों में हडकंप की हालत है। लोगो में बुधवार को इसाके लेकर अफरातफरी का सा महाैल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।