Community Meeting in Valmikinagar to Develop Micro Plan for Forest Conservation इको विकास समिति के साथ वन विभाग ने की बैठक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCommunity Meeting in Valmikinagar to Develop Micro Plan for Forest Conservation

इको विकास समिति के साथ वन विभाग ने की बैठक

वाल्मीकिनगर में वन विभाग द्वारा ईडीसी ठाड़ी और रमपुरवा गांव के सदस्यों के साथ एक आम सभा आयोजित की गई। रेंजर श्रीनिवासन ने बताया कि बैठक का उद्देश्य वन प्रक्षेत्र में माइक्रो प्लान तैयार करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 21 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
इको विकास समिति के साथ वन विभाग ने की बैठक

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती क्षेत्र में गठित ईडीसी ठाड़ी गांव और रमपुरवा गांव के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों के साथ एक आम सभा का आयोजन सोमवार की दोपहर वन विभाग द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने किया। इस सभा में ईडीसी सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य वन प्रक्षेत्र में माइक्रो प्लान तैयार करना है। साथ ही बताया कि ईडीसी सदस्यों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों का सर्वे करने तथा ग्राम विकास संबंधित योजनाओं एवं रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। बताया कि हम सबों के सहयोग से वन क्षेत्र में अगलगी पर रोक लगाने के लिए तत्पर होना पड़ेगा। ताकि प्रदूषण सहित वन संपदा और वन्यजीव को नुकसान होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर रेंजर श्रीनिवासन नवीन, वनपाल साधु दास, वनरक्षी शशिरंजन कुमार, मनीष कुमार, ईडीसी अध्यक्ष ठाड़ी टोकेश कुमार, रमपुरवा अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे सहित अन्य वनकर्मी, ईडीसी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।