Cyber Fraud in Betiah 50 000 Rupees Stolen from CSP Operator s Account साइबर फ्रॉड में किशोर धराया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCyber Fraud in Betiah 50 000 Rupees Stolen from CSP Operator s Account

साइबर फ्रॉड में किशोर धराया

बेतिया के लौरिया में सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा से साइबर फ्रॉड के जरिए 50 हजार रुपये मंगाने के मामले में एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। किशोर के पास से बैंक पासबुक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्रॉड में  किशोर धराया

बेतिया। लौरिया के पराउटोला निवासी सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा को झांसा देकर उनके बैंक खाता में साइबर फ्रॉड के 50 हजार रुपये मंगाने के मामले में साइबर थाना की पुलिस एक किशोर को पकड़ा है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। विदित हो की उदय प्रकाश कुशवाहा लौरिया के ब्लॉक चौक पर सीएसपी का संचालन करते हैं।

कुछ दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान पर आए और मजबूरी बताकर उनके पे फोन नंबर पर 50 हजार रुपये मंगाए और उनसे नकद रुपये लेकर चले गए। इसके कुछ दिन बाद बैंक से उन्हें पता चला की उनके खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा आया है। इस कारण उनका बैंक खाता होल्ड कर दिया गया था। उदय प्रकाश ने चार अन्य खाते में भी पैसा भेजा था। उन चारो बैंक खाता भी होल्ड कर दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।