35 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
रामनगर में सरहटवा मोड़ के पास 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब धंधेबाज शेषनाथ उरांव को गिरफ्तार किया गया है। वह साइकिल पर शराब लेकर आ रहा था। थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एसआई राजेश कुमार...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 11 April 2025 12:52 AM

रामनगर, एक प्रतिनिधि। सरहटवा मोड़ के समीप 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मधुबनी गांव निवासी शेषनाथ उरांव के रूप में हुई हैं। शेषनाथ उरांव साईिकल पर लादकर शराब को लेकर रामनगर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसको पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसआई राजेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।