Priyanshu Kumar Shines as Mirzapur High School Topper Secures 10th Rank in Bihar मैट्रिक परीक्षा के टॉपर प्रियांशु को किया गया सम्मानित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPriyanshu Kumar Shines as Mirzapur High School Topper Secures 10th Rank in Bihar

मैट्रिक परीक्षा के टॉपर प्रियांशु को किया गया सम्मानित

प्रखंड के मिर्जापुर उच्च विद्यालय का छात्र है प्रियांशु फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के टॉपर प्रियांशु को किया गया सम्मानित

प्रखंड के मिर्जापुर उच्च विद्यालय का छात्र है प्रियांशु फारबिसगंज, एक संवाददाता।

स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रखंड के मिर्जापुर उच्च विद्यालय के छात्र प्रियांशु कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र प्रियांशु कुमार सपन्न मैट्रिक परीक्षा 2025 में सर्वाधिक 480 अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉपर एवं अररिया जिले में तीसरा स्थान और बिहार में दसवां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। प्रियांशु को संस्था के अध्यक्ष हेमंत यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व प्रधानाध्यापक हरि शंकर झा, संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी और हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर के द्वारा पाठ सामग्री आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिर्जापुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रियांशु के अभिभावक परमानंद मेहता भी उपस्थित थे। प्रियांशु के पिता सुनील मेहता और माता ललिता देवी हैं, और इनका घर पैकपार, भरगामा में है। उपस्थित क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित छात्र को इस सराहनीय सफलता के लिए शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील दास ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।