व्यवसायी को लगाया ढाई लाख का चूना
श्रीनगर के व्यवसायी रविकांत कुमार मेहता को फर्जी आधार कार्ड पर दो लाख 53 हजार 500 रुपए का डिटर्जेंट पाउडर बेचकर ठगी की गई। आरोपियों की पहचान मोबाइल नंबर के आधार पर की गई और एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। श्रीनगर के पूजा निवासी डिटर्जेंट पाउडर के व्यवसायी रविकांत कुमार मेहता को फर्जी आधार कार्ड देकर दो लाख 53 हजार पांच सौ रुपए का डिटर्जेंट पाउडर लेकर दो लोगों ने ठगी की है। ठगी करने वाले दो आरोपियों की पहचान उनके मोबाइल नंबर के आधार पर करने के बाद व्यवसायी ने श्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर बगहा के बथवड़िया थाना के बीबी बनकटवा के रहने वाले चंदेश्वर कुमार तथा अनिल साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। रविकांत कुमार मेहता ने बताया है कि 20 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और बताया कि वह बनकट पासवान चौक से विशाल कुमार बोल रहा है।
उसे दो सौ बोरी डिटर्जेन्ट पाउडर की आवश्यकता है। गोसाई ने कहा कि आप दुकान पर आकर बात कीजिए। दूसरे दिन फोन करने वाला व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और बोला कि उसका गोदाम नानोसती चौक पर विकास यादव के मकान में है,आप वहां गाड़ी से माल भेज दीजिए। रविकांत ने बताया कि माल एक लाख तीस हजार रुपए का है। उसने कहा कि आप माल भेजिए आपकी गाड़ी के चालक को गोदाम पर चालीस हजार रुपए दे दूंगा, और पैसा एक दिन बाद आ जाएगा। समान गया तो उसने गाड़ी चालक को पंद्रह हजार रुपया ही दिया। उसके बाद व्यवसायी को फोन कर कहा कि उसके एक दोस्त को भी सामान की जरूरत है तब व्यवसायी ने कहा कि आप अपने दोस्त का आधार कार्ड का फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर लिखकर मुझे व्हाट्सएप कर दीजिए। उसने एक नंबर और दोस्त का नाम अजहर आलम ग्राम शेख टोली माधोपुर लिखकर भेज दिया और बोला कि इसके माल का गारंटी मैं हूं। रोशन ने उसे भी सामान भेज दिया परंतु उसे पैसा नहीं मिला। बाद में दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद मिलने लगा। व्यवसायी ने उनके आधार कार्ड पर दर्ज पते पर जाकर छानबीन की तो मालूम चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं है। मोबाइल नंबर की छांव में करने पर मालूम चला कि दोनों आरोपी चंदेश्वर कुमार व अनिल साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।