Health Department Prepares for AES Outbreak in West Champaran तैयारी: जेई मरीजों के इलाज की करें बेहतर व्यवस्था, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsHealth Department Prepares for AES Outbreak in West Champaran

तैयारी: जेई मरीजों के इलाज की करें बेहतर व्यवस्था

पश्चिम चंपारण में चमकी बुखार (AES) की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी ने बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए सभी अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 9 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
तैयारी: जेई मरीजों के इलाज की करें बेहतर व्यवस्था

बेतिया। जेई व एईएस (चमकी बुखार) को लेकर पश्चिम चंपारण में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कर बीमारी की रोकथाम व इलाज की बेहतर व्यवस्था करने का नर्दिेश दिया। इधर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड में आवश्यक दवा से लेकर चिकत्सिा उपकरणों की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने दी। जीएमसीएच में 30 बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया है। जीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि सी-ब्लॉक के प्रथम तल्ले पर 30 बेड वातानुकूलित का वार्ड बनाया गया है। वार्ड में 12 बेड का वातानुकूलित आईसीयू वार्ड भी है। मरीजों के बेहतर चिकत्सिा के लिए चिकत्सिक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कुमार को वार्ड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधक शहनवाज ने बताया कि इलाज में प्रयोग होने वाली जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध है। जिले में अब तक एक भी मरीज नहीं मिला हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि चमकी बुखार को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक व सीएचसी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। बगहा व नरटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में 10-10, लौरिया व गौनाहा सदर अस्पताल में चार-चार बेड व सीएचसी में 2-2 बेड का अलग से वार्ड बनाने का आदेश दिया गया है। मरीज को अस्पताल तथा अस्पताल से हायर सेंटर पर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।