16 भैंस व पिकअप को किया जब्त
रामनगर में पुलिस ने बुधवार को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 16 मवेशियों को पकड़ा। ये मवेशी एक पिकअप वैन में ठूंस कर भरे गए थे। चालक पुलिस की गाड़ी देखकर फरार हो गया। पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था।...

रामनगर। पुलिस ने बुधवार को पिकअप पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 16 मवेशी को पकड़ा हैं। इन मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर एक पिकअप वैन में भरा गया था। मवेशियों को त्रिवेणी नहर सर्विस रोड़ पर सिगड़ी मुड़िला गांव के समीप से पकड़ा गया। इस सबंध में बताया जाता है कि बुधवार को तस्करी के लिए एक पिकअप पर लादकर 16 भैंसों को ले जाया रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक पिकअप को सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गया। पिकअप पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही हैं। पुलिस ने भैंसों के साथ साथ पिकअप को जब्त कर लिया हैं।
मवेशियों को थाने पर रखा गया हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस सबंध में एसआई नंदकिशोर सिंह के बयान पर पिकअप के मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।