15 से शुरू होगी चीनी मिल परिक्षेत्र की गन्ना पैमाइश
नरकटियागंज में मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की नई स्वदेशी चीनी मिल में गन्ना पैमाईश की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। किसानों को मोबाइल के जरिए सूचना दी जा रही है ताकि वे मापी के समय अपने गन्ना...

नरकटियागंज। मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की नरकटियागंज में स्थित दी न्यू स्वदेशी सुगर मिल के आरक्षित क्षेत्र में गन्ना पैमाईश की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से सभी किसानों को देते हुए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि सभी खेतों की मापी सुनिश्चित की जा सकें। यह जानकारी चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने दी है। किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि मापी के समय वे अपने गन्ना खेतों के समीप मौजूद रहे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। एक बार गन्ना मापी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य में उसमें किसी प्रकार का सुधार करना संभव नहीं होता है। ऐसे में किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि वे गन्ना पैमाईश के समय अपने गन्ना खेतों के समीप मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।