झपटमार गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई और पे फोन से पैसे निकासी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नासिर अंसारी, नंदू कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों के...
नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर लाली गड़ही गांव के समीप मोबाइल छिनतई व पे फोन से रुपए की निकासी में झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशो में मलदहिया पोखरिया गांव निवासी नासिर अंसारी, नंदू कुमार व एक नाबालिक है। तीनो के पास से घटना में प्रत्युक्त बाइक, छिनतई का मोबाइल व 51500 रुपए बरामद किए गए हैं।एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।इसमें छिनतई के मोबाइल को ट्रेस कर नासिर की गिरफ्तारी की गई।उसने खुलासा किया कि घटना में नंदू समेत दो लोग शामिल थे।उसकी निशानदेही पर नंदू व नाबालिग की गिरफ्तारी की गई।छिनतई का मोबाइल नासिर इस्तेमाल कर रहा था और बाइक नंदू की थी।रुपए नासिर के पे फोन से बरामद हुए हैं।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि छापेमार दल में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, एसआई बिपिन कुमार, मदनलाल गुप्ता, एएसआई राकेश कुमार,खुर्शीद आलम समेत अन्य पुलिस जवान शामिल रहे।गौरतलब हो कि बीते आठ मार्च को स्कूल से घर लौटने के दौरान धुमनगर निवासी शिक्षक रामविलास कुमार से बाइक सवार झपटमारों ने लाली गड़ही गांव के समीप मोबाइल झपट कर मोबाइल के फोन पे से एक लाख 14 हजार की निकासी कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।