नरकटियागंज चीनी मिल में की गई रोलर की पूजा
नरकटियागंज में न्यू स्वदेशी चीनी मिल में रोलर पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह पूजा चीनी मिलों में क्रशिंग सीज़न शुरू होने से पहले की जाती है, जिसका उद्देश्य मशीनों के सुरक्षित संचालन के लिए...

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। द न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज में गुरुवार को विधिपूर्वक और श्रद्धा भाव के साथ रोलर पूजा का आयोजन किया गया। धूमधाम से आयोजित इस समारोह में चीनी मिल के सभी अधिकारी व अन्य की उपस्थिति रही। इस अवसर पर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने कहा कि रोलर पूजा एक पारंपरिक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो मुख्यत: चीनी मिलों में किया जाता है। यह पूजा क्रशिंग सीज़न शुरू होने से पहले की जाती है। श्री तिवारी ने कहा कि इसका उद्देश्य चीनी मिल की मशीनों, विशेषकर रोलर्स के सुरक्षित परिचालन तथा कुशल और निर्बाध कार्यप्रणाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त करना होता है।
मौके पर इस मौके पर कार्यपालक उपाध्यक्ष राजीव त्यागी, वी पी इंजीनियरिंग जितेंद्र कुमार , वी पी प्रोडक्शन विवेक दीक्षित , मानव संसाधन प्रमुख नवीन तिवारी , सुधीर मिश्रा , विनीत चौहान , संतोष सिंह के साथ दर्जनो की संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।