झूठे केस में फंसाने की धमकी देने में फंसे एमवीआई
बेतिया में एमवीआई संतोष कुमार दास पर कार्य में लापरवाही और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। परिवहन विभाग ने उन्हें मुख्यालय वापस बुला लिया है और अगली सूचना तक वहीं रहने का आदेश दिया...

बेतिया। कार्य में लापरवाही बरतने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में एमवीआई संतोष कुमार दास पर गाज गिर गयी है। परिवहन विभाग द्वारा एमवीआई को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है। जो अगले आदेश तक मुख्यालय में ही प्रतिनियुक्त रहेंगे। संयुक्त सचिव द्वारा जारी पत्र में बताया गया हैं की एमवीआई पूजा कुमारी ने गत 1 फरवरी को एमवीआई संतोष कुमार दास के खिलाफ भेदभाव बरतने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी। जिसकी जांच क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव ने किया था। जिसके बाद एमवीआई संतोष कुमार दास पर यह कार्रवाई की गयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।