दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज
विकासशील इंसान पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को बाल्मीकि नगर में शुरू हुआ। इसमें पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और अन्य दिग्गज नेता उपस्थित हैं। विधानसभा चुनाव की रणनीति और महत्वपूर्ण मुद्दों...

बगहा। विकासशील इंसान पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को बाल्मीकि नगर में शुरू होगा। जिसमें पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी सहित पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे।पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी एवं आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति भी तैयार होगी। इसकी जानकारी वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। रविवार की दोपहर पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी का काफिला वाल्मीकि नगर पहुंच चुका हैÜÜ। साथ ही साथ पार्टी के कई दिगज नेता भी धीरे-धीरे वाल्मीकि नगर के प्रवास पर आ रहे हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।