Banka Park Revitalized with New Water Fountain to Enhance City Beauty काली पोखर पार्क को दिया गया नया रूप, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka Park Revitalized with New Water Fountain to Enhance City Beauty

काली पोखर पार्क को दिया गया नया रूप

बोले बांका असरबोले बांका असर बांका। एक संवाददाता शुक्रवार को बांका शहर के काली पोखर में बने पार्क में वाटर फाउंटेन लगाकर नए रूप में

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 12 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
काली पोखर पार्क को दिया गया नया रूप

बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को बांका शहर के काली पोखर में बने पार्क में वाटर फाउंटेन लगाकर नए रूप में लोगों के लिए खोल दिया गया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने पार्क का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी सुमित्रा नंदन, नगर परिषद के उप सभापति बिनीता प्रसाद, स्थानीय अंचलाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित उज्ज्वल सिन्हा, डॉली गुप्ता, सुभाष साह, सुरेश चौधरी, उपेंद्र चौधरी, राहुल गुप्ता, राजकुमार मोदी , मिथुन कुमार , अभिजीत आनंद आदि उपस्थित थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर के काली पोखर पार्क के जीर्णोद्धार होने से नगर वासी को काफी सुविधा होगी। आज बांका बाजार के बीचों - बीच एक वाटर फाउंटेन युक्त पार्क होने से शहर की खूबसूरती बढ़ गई है। आगे भी शहर के लिए नए कार्य किए जाएंगे आमजनों को इसके बन जाने से काफी सुविधा होगी । मालूम हो कि गत एक मार्च को हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बांका कॉलम में शहर में पार्क लेकिन सुविधा नहीं की खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद काली पोखर पार्क का जीर्णोद्धार किया गया। इसके लिए शहर के लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।