Manoj Chauhan Attacked by Brother-in-law After Phone Argument with Wife in Bihar मोबाइल फोन से पत्नी को पति ने फटकार लगाया तो साले ने बहनोई की पिटाई, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsManoj Chauhan Attacked by Brother-in-law After Phone Argument with Wife in Bihar

मोबाइल फोन से पत्नी को पति ने फटकार लगाया तो साले ने बहनोई की पिटाई

मोबाइल फोन से पत्नी को पति ने फटकार लगाया तो साले ने बहनोई की पिटाई , कुल्हा क्रेंक, भागलपुर रेफर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित किरणपुर गांव क

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 24 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन से पत्नी को पति ने फटकार लगाया तो साले ने बहनोई की पिटाई

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित किरणपुर गांव के युवक को फोन पर पत्नी को गाली गलौज करना भारी पड़ गया। रिश्तेदार के घर करसोप में साले ने बहनोई की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में जख्मी मनोज चौहान (40) का सोल्जर में गंभीर चोट पहुंची है। किरणपुर गांव के पीड़ित मनोज ने बताया कि काफी जोर से अचानक हमला शुरू कर दिया। जिसमें कुल्हा क्रेंक हो गया है। किसी तरह जान बचाकर भागे और थाना पहुंच थानाध्यक्ष से रक्षा की गुहार लगाई। इस घटना में पीड़ित मनोज चौहान ने साला पप्पू मंडल, साढू अजय मंडल के खिलाफ थाने में शिकायत की है। जख्मी मनोज ने बताया कि पत्नी ममता देवी साढू अजय की पुत्री की शादी में करसोप गई थी। शादी के दूसरे दिन भी घर नहीं लौटी तो अगले दिन पत्नी को लाने साढू के घर पहुंच गए। बताया कि पत्नी को लेट का कारण पूछ ही रहे थे कि साला और साढू ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जख्मी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में इलाज कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले की जांच पड़ताल करने की बात कही है। फोन पर बातचीत से आक्रोशित शंभूगंज में चार दिन पूर्व एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।