One-Day Workshop on Development Schemes for SC ST Families in Dhoraiah महादलित टोला में विकास शिविर आयोजन को लेकर की गई बैठक, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsOne-Day Workshop on Development Schemes for SC ST Families in Dhoraiah

महादलित टोला में विकास शिविर आयोजन को लेकर की गई बैठक

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड सभागार धोरैया में शनिवार को एससी एसटी टोला में विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर एक दि

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 13 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
महादलित टोला में विकास शिविर आयोजन को लेकर की गई बैठक

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड सभागार धोरैया में शनिवार को एससी एसटी टोला में विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीडीओ रश्मि भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,विकास मित्र, टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा पंचायत सचिवों ने भाग लिया।बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में ऐसे परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना है जो सरकार की योजना से वंचित हो रहे है।इसको लेकर 19 अप्रैल से भीम समग्र सेवा शिविर का आयोजन शुरू किया जाएगा जो अगले ढाई महीने तक चलेगा जिस शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को महादलित टोलों में किया जाएगा। जिसमें सरकार की 22 योजनाओं को उन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का निष्पादन किया जा सके।बीडीओ ने बताया कि इसके लिए विकास मित्रों को निर्देश दिया गया है कि जिन भी योजनाओं से वैसे लोग वंचित हैं, उनका आवेदन पहले ही ले लें ताकि जिस दिन शिविर का आयोजन हो, उन दिन उन्हें यह बताया जा सके कि आपकी समस्या का निदान कर दिया गया है।इसके लिए नोडल पदाधिकारी की भी सूची बनाई गई है। शिविर में हर घर नल का जल, गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रम कार्ड ,आधार कार्ड आदि योजनाओं से इन परिवारों को आच्छादित किया जाएगा। मौके पर बैठक में बीपीआरओ अनुपम अनुराग, एमओ आभा आनंद,बीडब्लूओ समीर सिंह, बीसीओ संजीव कुमार ,बीईओ आमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।