Police Seize Property of Accused in Ayush Murder Case in Jamua Munger इंजीनियरिंग के छात्र आयुष हत्याकांड के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Seize Property of Accused in Ayush Murder Case in Jamua Munger

इंजीनियरिंग के छात्र आयुष हत्याकांड के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता मुंगेर जिले के जमुआ गांव के रहने वाले इंजिनियरिंग के छात्र आयुष हत्याकांड के फरार दो

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 26 March 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग के छात्र आयुष हत्याकांड के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। मुंगेर जिले के जमुआ गांव के रहने वाले इंजिनियरिंग के छात्र आयुष हत्याकांड के फरार दो आरोपियों के घर गुलनी कुशहा में पुलिस ने कुर्की जब्ती अभियान चलाया। जिसमें फरार चल रहे दो आरोपी अशोक सिंह एवं छोटी सिंह के घर की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया। मंगलवार को थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अवर निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र, अवर निरीक्षक मोहम्मद सज्जाद, अवसर निरीक्षक रंधीर कुमार, अवर निरीक्षक आशीष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस की टीम पहुंचने के पूर्व आरोपियों के घर में ताला लटका मिला। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ आलमीरा ,फर्नीचर सहित अन्य सामग्री जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में अब शेष तीन आरोपी अमरजीत सिंह , अनंत सिंह एवं साधना देवी फरार चल रहे हैं । थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अपील की‌। अन्यथा जल्द ही संपत्ति को कुर्क किया जाएगा । पीड़ित पिता पालन सिंह बीएसएफ में कार्यरत हैं। पुत्र आयुष कुमार पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान ननिहाल गुलनी कुशहा गांव आए हुए थे। जहां कुछ लोगों ने मिलकर रहस्यमय तरीके से अपहरण कर नृशंस हत्या कर दिया था। घटना के चार दिन बाद आयुष का शव नागा टोला के सामने बहियार में पानी में तैरता मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।