फोरलेन के निर्माण में जमीन अधिग्रहण के विरोध में बाजार वासियों ने किया प्रदर्शन।
पेज चार की लीडपेज चार की लीड फोरलेन निर्माण में सड़क के बीच को मध्य बिंदु मानकर रजौन में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग। रजौन(बांका)।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता एनएच 133ई के निर्माण में रजौन बाजार जमीन अधिग्रहण के विरोध में पश्चिमी छोर पर बसे रजौन बाजार वासियों ने शनिवार को अंचल कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को रजौन बाजार वासियों का दल एन एच पदाधिकारी एवम अमीन के विरोध में नारेबाजी करते प्रखंड मुख्यालय आ धमके और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर अपनी आवाज बुलंद की। रजौन बाजार वासियों का कहना है कि एनएच 133ई के निर्माण में पश्चिमी छोर पर बसे लोगों की जमीन ज्यादा ली जा रही है। राजस्व घोषित रकवा के विरुद्ध अमीन एवं पदाधिकारी द्वारा मनमानी की जा रही है । किसी एनएच पदाधिकारी से पूछने के बाद सही जानकारी भी नही जा रही है । बाजार वासियों ने फोर लेन एनएच 133 ई के निर्माण मे सड़क मार्ग के बीच को मध्य बिंदु मानकर मापी करने सहित बाजार मे फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है । बाजार वासियों ने इस आशय का मांग पत्र अंचलाधिकारी रजौन को सौंपा है। मांग पत्र में चुन चुन हरिजन, संजय कुमार, गुड्डू शर्मा, नवीन गुप्तेश्वर, बबलू सिंह, मुनीलाल सिंह, विजय साह, प्रमोद झा, रणजीत साह,नवीन साह,गोपाल शर्मा सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों का हस्ताक्षर है। इधर पूर्वी क्षेत्र में बसे लोगों का कहना है कि सरकार सड़क को फोरलेन बनाने में पहले अपनी सरकारी जमीन के इसके बाद ही किसी की रैयत जमीन लें, जिसके सरकार को भूमि अधिग्रहण के नाम पर ज्यादा सरकारी राजस्व की क्षति नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।