Severe Storm Causes Destruction in Banka Wheat Crops Damaged and Homes Affected तेज बारिश व आंधी ने उड़ाए कई आशियाने, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Storm Causes Destruction in Banka Wheat Crops Damaged and Homes Affected

तेज बारिश व आंधी ने उड़ाए कई आशियाने

पेज चार की लीडपेज चार की लीड देर रात जमकर हुई तेज बारिश, गरजे आसमान - मौसम हुआ खुशनुमा, रात भर बिजली रही गुल - पेड़ गिरने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 14 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
तेज बारिश व आंधी ने उड़ाए कई आशियाने

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार की देर रात आंधी व तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई। बेमौसम बारिश से जहां किसानों की तैयार गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है तो दूसरी ओर कई लोगों के घरों व दुकानों के छप्पर भी तेज हवा की वजह से उड़ गए। किसान विवेकानंद यादव, मनोज तांती, नवल किशोर यादव, राम नारायण सिंह, मुकेश कुमार समेत कई किसानों ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण गेहूं की तैयार फसल को काफी क्षति पहुंची है। दूसरी ओर पीएचईडी स्थित विशाल आम लगे पेड़ जड़ से उखड़ पर गिर गया। जिससे आसपास के दुकानों को भी क्षति पहुंची है। वहीं जिलेभर विभिन्न हिस्सों में कई गरीबों के आशियाने व दुकान के छत उजड़ गये। जिससे अब आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, देर रात अचानक मौसम के बदलने और आसमान में गरजे बदरा और बिजली की कड़क हर किसी की नींद खोल कर रख दी। साथ ही तेज बारिश की वजह से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा। इधर, देर रात होने की वजह से घर के लोग बाहर न होने की वजह से घरवालों को अपने परिजनों की चिंता नहीं सताई। लेकिन मुख्य मार्ग पर भी कई जगहों पर पेड़ गिरने से सुबह की आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। जिसे स्थानीय प्रशासन के द्वारा हटाया गया। जिससे आवागमन सुचारू तरीके से चालू हो सका। तेज आंधी और बारिश के बाद रविवार की सुबह तक क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या हो गई। घरों में लगे सबमर्सिबल बिजली के अभाव में चालू नहीं हो सका। जिस वजह से सुबह की दिनचर्या लोगों की बिगड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।