100 Success Rate at Central School Barouni in CBSE Class 10 12 Exams केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी का 10वीं व 12वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News100 Success Rate at Central School Barouni in CBSE Class 10 12 Exams

केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी का 10वीं व 12वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट

12 वीं में विज्ञान में जयकिशन 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे प्रथम व वाणिज्य में 89.2 अंक प्राप्त कर आफरीन खातून प्रथम

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी का 10वीं व 12वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट

बीहट, निज संवाददाता। उर्वरक नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय बरौनी (क्रमांक-एक) के शत-प्रतिशत बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं तथा 10 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शिक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं में विज्ञान संकाय में 30 तथा वाणिज्य संकाय में 11 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में जय किशन 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। श्रुति कुमारी ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा नवजोत कुमार ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में 89.2 अंक प्राप्त कर आफरीन खातून प्रथम, 80.8 प्रतिशत अंक के साथ संध्या कुमारी दूसरे तथा 79.4 अंक प्राप्त कर कात्यायनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

कक्षा 10 में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए। पायल 92.80 अंक प्राप्त कर पहले, रिया चौबे 92.60 अंक प्राप्त कर दूसरे तथा अपर्णा कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम से गदगद प्राचार्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक व छात्रों की मेहनत के बदौलत विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।