20-Point Committee Meeting Reviews Government Welfare Schemes in Matahi धरातल पर दिखनी चाहिए सरकार की विकास योजनाएं: विधायक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News20-Point Committee Meeting Reviews Government Welfare Schemes in Matahi

धरातल पर दिखनी चाहिए सरकार की विकास योजनाएं: विधायक

मटिहानी में बीस सूत्री सदस्यों की हुई बैठकसमिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की। विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार की जो कल्याणकारी योज

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
धरातल पर दिखनी चाहिए सरकार की विकास योजनाएं: विधायक

मटिहानी। बीस सूत्री समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में हुई। अध्यक्षता समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की। विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं वह धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। इसके लिए प्रखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को मिल-जुलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड के विकास में जो अवरोध पैदा करेंगे, उसका यह समिति और हम सब प्रतिकार करेंगे। बैठक में सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि विभाग, खाद्यान्न विभाग, सहकारिता विभाग, नल जल योजना, बिजली सहित अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों के समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण राय, समिति के सदस्य सीताराम सिंह, चंदन सिंह, संजय सिंह, मंटुन कुमार, फिरदौस आलम,नूतन देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।