विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति हिरासत में
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय ज्योति कुमारी का शव फंदे से लटका मिला। वह नीतीश कुमार की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सांख पंचायत के मुबारकपुर गांव में रविवार को 21 वर्षीया ज्योति कुमारी की फंदे से लटका शव मिला। वह नीतीश कुमार दास की पत्नी थी। फंदे से लटका शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
वहीं, मृतका के मायका वालों ने दहेज के लिए फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पति नीतीश कुमार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।