छौड़ाही: विद्यालयों में संकुल स्तरीय मूल्यांकन प्रारंभ
छौड़ाही में नव सृजित प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्रों की वार्षिक परीक्षा के बाद संकुल स्तरीय मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। अमारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षकों को...

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद संकुल स्तरीय मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. परवेज आलम ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिक्षक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सिहमा संकुल के एचएम अमित कुमार, लखन पट्टी मध्य विद्यालय की एचएम रिचा शाहीन समेत आधे दर्जन एचएम ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट भी तैयार किया जा रहा है। नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को दूसरे दिन कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।