Begusarai Cricket Team Wins Bihar Under-23 Championship and Breaks Records बिहार अंडर-23 के टॉप 15 में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Cricket Team Wins Bihar Under-23 Championship and Breaks Records

बिहार अंडर-23 के टॉप 15 में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी

पर्सनाल्टी फोटो: जयंत गौतम, गुलशन, पृथ्वीराज तथा सुधांशु कुमार र बेगूसराय टीम के खिलाड़ी कई कीर्तिमान बनाने में भी सफल रहे। बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में सूबे के टॉप

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 14 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
बिहार अंडर-23 के टॉप 15 में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी

बीहट, निज संवाददाता। एक ओर बेगूसराय की क्रिकेट टीम बिहार अंडर-23 में स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने में सफल रही वहीं दूसरी ओर बेगूसराय टीम के खिलाड़ी कई कीर्तिमान बनाने में भी सफल रहे। बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में सूबे के टॉप 15 बल्लेबाजों में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में बेगूसराय के जयंत गौतम छह मैचों में 370 रन बनाकर टॉप 15 में दूसरे स्थान पर, बेगूसराय अंडर-23 के कप्तान गुलशन कुमार सात मैचों में 323 रन बनाकर चौथे तथा पृथ्वीराज चार मैचों में 280 रन बनाकर नौंवे स्थान पर रहे। स्टेट चैम्पियन के साथ ही अन्य कई उपलब्धियों से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि व खेलप्रेमी गदगद हैं। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पूरे टर्नामेंट में बेगूसराय के सुधांशु 17 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, प्रतीक भानू, राम कुमार, विश्वजीत कुमार समेत अन्य ने टीम के साथ ही उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चारों खिलाड़ियों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।