Begusarai District Demands Division into Mandal for Enhanced Development प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की मंत्री परिषद के साथ होगी बैठक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai District Demands Division into Mandal for Enhanced Development

प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की मंत्री परिषद के साथ होगी बैठक

बोले बेगूसराय में छपी खबर का असर::::: मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने अपनी मांगों को रखते प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के सदस्य। बेगूसराय, हिंदु

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 23 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की मंत्री परिषद के साथ होगी बैठक

बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आपके प्रिय अखबार के लोकप्रिय अभियान बोले बेगूसराय में प्रकाशित खबर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बीते मंगलवार को 'बेगूसराय जिले को प्रमंडल बनाने पर विकास की रफ्तार और बढ़ेगी' शीर्षक के साथ छपी खबर के बाद प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की वर्किंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह के साथ संपन्न हुई। प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के वर्किंग कमेटी प्रमुख सेवानिवृत्त विंग कमांडर रणजीत कुमार ने बैठक को सार्थक बताया। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को अब राज्य सरकार के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। विधायक राज कुमार सिंह ने पटना मंत्री परिषद एवं उपमुख्यमंत्री के साथ एक बैठक सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में समिति के सदस्य जिले को प्रमंडल बनाने की ठोस मांग को प्रस्तुत करेंगे। समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा, अधिवक्ता समीर शेखर, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार, इंद्रजीत राय, कल्याण कुमार, सुरेन्द्र मिश्रा, रविंद्र मनोहर, संतोष प्रभाकर समेत अन्य लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान के बोले बेगूसराय अभियान ने जिलेवासियों की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह खबर केवल एक सूचना नहीं, बल्कि एक उत्प्रेरक बनकर सामने आई है जिसने हमारे अभियान को सरकारी गलियारों तक पहुंचा दिया है। उम्मीद है आने वाले दिनों में बेगूसराय को प्रमंडल का दर्जा दिलाने की दिशा में ठोस घोषणा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।