Begusarai District Team Announced for BCA Under-19 ODI Trophy in Supaul बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का गठन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai District Team Announced for BCA Under-19 ODI Trophy in Supaul

बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का गठन

बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले होने वाले बीसीए अंडर-19 वन डे ट्रॉफी के लिए जिला टीम 18 अप्रैल को सुपौल के लिए होगी रवाना

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 17 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का गठन

बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले सुपौल में होने वाले बीसीए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के लिए बेगूसराय जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कई दिनों से सलेक्शन ट्रायल मैच कराने के बाद अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन जिला टीम में किया गया है। बेगूसराय टीम में जयंत गौतम (कप्तान), युवराज यादव (उप कप्तान), पुष्पम राज, हर्ष वर्मा, राजमणि, आयुष पासवान, अंकित राज, लेखा उल्लाह, हर्ष कुमार, सन्दयाल, आफताब आलम, अश्विनी कुमार, नवनीत कुमार, देवराज व शुभ कुमार शामिल किये गये हैँ। प्रतीक भानू को टीम मैनेजर तथा मुरारी कुमार टीम कोच होंगे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, कृष्णमोहन पप्पू समेत अन्य ने टीम के खिलाड़ियों को लीग मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामना दी है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि टीम 18 अप्रैल को सुपौल के लिए रवाना होगी। बेगूसराय का पहला लीग मुकाबला 19 अप्रैल को समस्तीपुर साथ होना है। 20 अप्रैल को बेगूसराय का सामना खगड़िया, 25 अप्रैल को सहरसा तथा 26 अप्रैल को सुपौल से होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।