बीहट नप क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप, फॉगिंग की मांग
बीहट नगर परिषद के लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने फोगिंग, एंटीलार्वा और ब्लीचिंग के छिड़काव की मांग की है। उन्होंने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू...

बीहट। नगर परिषद बीहट के लोग इन दिनों मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। मच्छरों की रोकथाम के लिए बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बीहट नप प्रशासन से फोगिंग के साथ साथ एंटीलार्वा तथा ब्लीचिंग के छिड़काव की मांग की है। साथ ही, कार्यपालक अधिकारी से सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी शुरू करने की मांग की है। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बहुत जल्द बीहट नप क्षेत्र में फॉगिंग शुरू करने का आश्वासन दिया है। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि तीन माह पूर्व ही बीहट नप की बैठक में नवसृजित वार्डों में हाईमास्ट तथा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। नवसृजित वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से रात में अंधेरा पसरा रहता है। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।