Chhaurahi Community Health Center Remains Closed for Patients 14 Months Post-Inauguration उद्घाटन के 14 महीने बाद भी वीरान पड़ा है छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsChhaurahi Community Health Center Remains Closed for Patients 14 Months Post-Inauguration

उद्घाटन के 14 महीने बाद भी वीरान पड़ा है छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

बॉटम:::::::जगी फोटो नं. 02, उद्घाटन के बाद भी वीरान पड़ा छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 3 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
उद्घाटन के 14 महीने बाद भी वीरान पड़ा है छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही अपने उद्घाटन के 14 माह बाद भी आम मरीजों के लिए नहीं खोला गया है जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। इस संबंध में मिली जनकारी के अनुसार बीते वर्ष लोकसभा चुनाव से पूर्व 2 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएचसी छौड़ाही से उत्क्रमित किये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया था। उद्घाटन के 14 माह बाद भी नवनिर्मित भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही अभी तक आमजनों, आम मरीजों के लिए नहीं खोला गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही के कुछ कर्मियों ने बताया कि महीना में विभिन्न बीमारियों व उसके निदान, जागरूकता के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत 29 एएनएम, 103 आशाकर्मी, 119 आँगनबाड़ी केन्द्र सहायिका बैठक में भाग लेने आती हैं जिससे जगह की कमी से उन सभी कर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इधर, मार्क्सवादी नेता रामबहादुर महतो सुमन, भाकपा के विद्यानंद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि अगर अप्रैल में नवनिर्मित भवन विभाग को नहीं सौंपा गया तो इस लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जायेंगे। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि अगर जल्द ही विभाग को नवनिर्मित भवन नहीं सौंपा गया तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि हर दो से तीन माह के बीच संवेदक के मुंशी द्वारा कहा जाता है कि सर, दो माह बाद चाबी सौंप दी जाएगी परंतु सालभर बाद भी नवनिर्मित भवन विभाग को नहीं सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।