District Council Members Protest in Begusarai for Five Key Demands पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDistrict Council Members Protest in Begusarai for Five Key Demands

पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

फोटो: नं.11,अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना देते जिला परिषद सदस्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 30 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जिला परिषद सदस्यों ने बुधवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्र संख्या-13 से अमित कुमार देव, मंसूरचक से गुड्डी देवी, बेगूसराय से पुष्पा कुमारी, बछवाड़ा से वीणा देवी, वीरपुर से शिल्पी कुमारी, नावकोठी से किरण देवी, गढ़पुरा से अधिवक्ता किरण कुमारी, चेरियाबरियारपुर से संजीव शर्मा एवं सिमरिया से नीतीश यादव सहित अन्य जिला परिषद सदस्यों ने किया। धरना स्थल पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर जिला पदाधिकारी को अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 से वर्तमान तक पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त 15वीं पंचम व षष्ठम वित्त आयोग की राशि का समान रूप से विकास कार्यों हेतु क्षेत्रवार सत्यापित योजना सूची तैयार कर सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने, जिला परिषद कार्यालय में महिला सदस्यों के प्रति अमर्यादित व्यवहार करने वालों एवं बाहरी व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने, पूर्व में प्रस्तावित परिषद परिसंपत्तियों की आय-व्यय का ब्यौरा शीघ्र देने व उसकी जांच करने, दलित-पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के क्षेत्रों में योजना राशि की समानता सुनिश्चित करने तथा सदस्य अमित कुमार देव पर हालिया हमले के आरोपियों पर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। सदस्यों ने यह भी मांग किया कि किसी भी कार्य योजना का भुगतान केवल शिलान्यास एवं उद्घाटन के बाद ही किया जाए। धरने में जिले भर से सैकड़ों आम लोग भी शामिल हुए,लोगो ने पार्षदों की मांगों का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। जिला परिषद सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।