सुबह 8:30 बजे तक ही होगी मशाल प्रतियोगिता
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मशाल प्रतियोगिता प्रातः 7:00 से 8:30 तक कराई जाए। ओ. आर. एस. घोल और नींबू पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बीईओ को प्राथमिक...

नावकोठी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रखंड लेखा सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि मशाल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रखंडाधीन सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का संचालन भीषण गर्मी को देखते हुए प्रातः 7:00 से 8:30 तक ही कराया जाए। साथ में पर्याप्त मात्रा में ओ. आर. एस. घोल एवं नींबू पानी की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर सुनिश्चित कराई जाए। बीईओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अपने प्रखंडाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समन्वय स्थापित कर सभी प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।