सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो की हालत गंभीर
छौड़ाही में ई रिक्शा चालक और दो स्थानीय दुकानदार शराब के नशे में थे, जब उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को...

छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ के छौड़ाही शिव मंदिर के निकट शराब की नशे में धुत ई रिक्शा चालक समेत दो सवार स्थानीय ग्रामीण दुकानदार ब्रह्मदेव पोद्दार के दुकान के निकट नशे की हालत में बैलेंस बिगड़ने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गाड़ी समेत गिर गये। इस क्रम में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल की पहचान पतला झुग्गी वार्ड संख्या 13 निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र दीपक कुमार और सहदेव महतो का पुत्र कैलाश महतो के रूप में किया गया है। दोनों पीडित को बेहतर ईलाज के लिए रोसड़ा ले जाया गया वही एक की हालात सही बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।