अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों के नामांकन पर विशेष बल
नावकोठी, निज संवाददाता।... नामांकन पखवारा संचालित है। इस अभियान के तहत पोषक क्षेत्रों के अनामंकित अनुसूचित जाति व जनजाति के ब

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अनुसूचित जाति व जनजाति,महादलित,अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के तहत तैनात शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक बीआरसी में हुई । अध्यक्षता बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र हेतु नामांकन पखवारा संचालित है। इस अभियान के तहत पोषक क्षेत्रों के अनामंकित अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों का कक्षा प्रथम में दाखिला दिलाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इसके लिए पोषक क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर अनामंकित बच्चों का सर्वेक्षण करना है। सर्वेक्षित बच्चों का निकट के स्कूल में नामांकन कराना है। महादलित परिवार के बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। पोषक क्षेत्र के शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराकर शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का लक्ष्य है। मौके पर शिक्षा स्वयंसेवक नाथो राम चौधरी,राम उदय चौधरी जमील अहमद, मो सुभान, अबुल कलाम, मजीद हुसैन, दुख मोचन सदा, हृदय सदा, गणेश सदा, राजकुमार रजक, शंकर रजक, बाबु साहेब, मुसर्रत खातुन, रेणु देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।