खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: तमिलनाडु ने कांटे की टक्कर में बिहार को दी मात
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बेगूसराय के आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मुकाबले की शुरुआत हुई। पहले दिन, ग्रुप-A में तमिलनाडु ने बिहार को 2-1 से हराया। खेल मंत्री और अन्य...

बेगूसराय, संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत बेगूसराय जिला स्थित आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मुकाबलों का भव्य आगाज हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन ग्रुप-A के अंतर्गत बिहार एवं तमिलनाडु की महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें तमिलनाडु की टीम ने बिहार को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। इस मौके पर माननीय बिहार राज्य खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार, विधायक कुंदन सिंह, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, एसडीओ राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार समेत कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। तमिलनाडु की ओर से आर. प्रेमा ने दो शानदार गोल दागे। वहीं बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने एकमात्र गोल किया। खेल के अंतिम क्षणों तक मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दर्शकों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।