Foundation Laid for New Schools in Matihani by Former MP and Local Leaders सिहमा और सफापुर हाई स्कूल में भवन का शिलान्यास, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFoundation Laid for New Schools in Matihani by Former MP and Local Leaders

सिहमा और सफापुर हाई स्कूल में भवन का शिलान्यास

विधायक के नेतृत्व में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर ... सफापुर के भवन का शिलान्यास पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय नगर नि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
सिहमा और सफापुर हाई स्कूल में भवन का शिलान्यास

मटिहानी, एक संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहमा एवं राजकीयकृत अवधेश आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सफापुर के भवन का शिलान्यास पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी एवं पूर्व मुख्य पार्षद संजय सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। सफापुर में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह के लगन का यह नतीजा है कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि का काफी विकास हुआ है। उन्होंने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है । यह हमारे बच्चे हैं। इस तरह के शिक्षित विधायक को पाकर मटिहानी विधानसभा प्रफुल्लित है। विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता का असीम प्यार व शत्रुघ्न बाबू जैसे अभिभावक का मार्गदर्शन कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उनका लक्ष्य मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है। इस विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हो रहा है। खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन सभी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से विकास कार्य हो रहा है। यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मटिहानी विधानसभा के प्रति प्रेम को दर्शाता है। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि सिहमा और सफापुर का विद्यालय जीर्णशीर्ण अवस्था में था। लगभग दो-दो करोड़ की लागत से दोनों विद्यालयों में भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। मौके पर भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान, पूर्व सरपंच फुलेना सिंह, विद्यालय प्रधान हीरा कुमारी, अजय कुमार, संजय कुमारी, ग्रामीण फुलेना सिंह, अमर कुमार, श्याम किशोर सिंह रविंद्र कुमार उर्फ़ डब्लू, विपिन कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।