अग्निपीड़ितों को दी गई सहायता राशि
तेघड़ा के धनकौल पंचायत में हाल ही में हुए अग्निकांड के पीड़ितों को सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अंचल कार्यालय में चार पीड़ितों को 12-12 हजार रूपए के चेक दिए गए। अंचलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अन्तर्गत धनकौल पंचायत के अग्निकांड पीड़ितों को सरकारी स्तर परआर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। बुधवार को अंचल कार्यालय में सीआ रविशंकर ने आलापुर के वार्ड नं 10 के अग्निपीड़ित रंजीत कुमार, इन्दु देवी, दयानन्द कुमार व शांति देवी को आर्थिक सहायता के रूप में 12-12 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। पिछले दिनों धनकौल पंचायत के आलापुर गांव में भीषण अग्निकांड में कई गरीबों के घर एवं सामान जलकर राख हो गये थे। मौके पर अंचलाधिकारी रविशंकर ने कहा कि अग्निकांड से पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इसमें पीड़ितों को चेक प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।