युवक के गले से चेन छीनकर बाइक सवार स्नैचर फरार
रांची में हिनू के छात्र ऋषभ कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली। यह घटना मंगलवार की रात को हुई जब ऋषभ अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। अपराधियों ने चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 09:48 PM

रांची। हिनू के रहने वाले छात्र ऋषभ कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की है। इस संबंध में ऋषभ ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऋषभ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह रात साढ़े आठ बजे डीपीएस स्कूल से बिरसा चौक की तरफ अपनी बाइक से सौरभ के साथ लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनी और फरार हो गए। चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी। हालांकि, वह शोर भी मचाया, लेकिन अपराधी भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।