Minister Rajesh Nagar Reviews Grain Markets in Palwal and Hodal Ensures Timely Payment to Farmers अनाज का जल्द उठान और भुगतान हो : मंत्री, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMinister Rajesh Nagar Reviews Grain Markets in Palwal and Hodal Ensures Timely Payment to Farmers

अनाज का जल्द उठान और भुगतान हो : मंत्री

पलवल के खाद्य मंत्री राजेश नागर ने अनाज मंडियों का दौरा किया। उन्होंने किसानों से बात की और खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 9 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
अनाज का जल्द उठान और भुगतान हो : मंत्री

पलवल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को पलवल और होडल की अनाज मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर मंडियों में चल रही खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसानों की उपज का उठान समयबद्ध ढंग से हो और उन्हें उनकी फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और मंडियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंडी में मौजूद अधिकारियों व आढ़तियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता रखें और किसानों को पूरी सुविधा प्रदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि होडल अनाज मंडी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त गार्डन मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है और जल्द ही कार्य शुरू होगा। उन्होंने मंडी में बिजली, पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी और उन्हें उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।