ठेके के कर्मचारी से लूट का प्रयास
रबूपुरा में मंगलवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब के ठेके के सेल्समैन से 1600 रुपये लूटने की कोशिश की। जब सेल्समैन ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे पीटा। ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गए। पुलिस...

रबूपुरा, संवाददाता। आछेपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब के ठेके के सेल्समैन से कैश लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर के गांव डबखौरा निवासी राजकुमार भट्टा गांव स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन है। वह मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ठेके से करीब 50 हजार रुपये बैग में लेकर रबूपुरा स्थित अपनी दूसरी दुकान पर जा रहा था। आछेपुर गांव के पास चांदपुर मोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पैर मारकर राजकुमार की बाइक को गिरा दिया। बाइक गिरते ही बदमाशों ने पीड़ित की कनपटी पर तमंचा लगाकर जेब में रखे 1600 रुपये निकाल लिए। बैग को लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। सामने से ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय का कहना है कि घटना संदिग्ध है। जिसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।