बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्य सरकार और गृह विभाग को निशाने पर लेते हुए कहा कि स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने जिलाधिकारी और सांसदों की...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और गृह विभाग को निशाने पर लिया और सवाल किया कि आखिर सरकार कौन चला रहा है? बुधवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास के समीप मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जिलाधिकारी और सांसद तक को जनता के सवालों से दूर होना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर वे जनता का काम क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा वक्फ कानून को लेकर दिए गए बयान से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सवाल उनके पार्टी के लोगों की ओर से ही उठाया जा रहा है। उन्होंने वक्फ कानून को असंवैधानिक बताया और कहा कि हमने इसका विरोध किया है और हम अपना पक्ष रख रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।