खुशनुमा माहौल में हुआ खेलो इंडिया का उद्घाटन
खेलो इंडिया के उद्घाटन मैच में झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से हराया। बरौनी खेलगांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखा गया। पहले मैच के दौरान गर्मी के बावजूद दर्शक...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के उद्घाटन मैच में झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से पराजित कर खेल के अगले चक्र में प्रवेश किया। बरौनी खेलगांव में आयोजित खेलो इंडिया का उद्घाटन खुशनुमा माहौल में सोमवार की अहले सुबह हुई। खेल प्रारंभ होने को लेकर ग्रामीणों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बरौनी खेलगांव में एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार सहित कइ्र अधिकारी अहले सुबह से पहुंचकर मुस्तैद थे। खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद कुछ देर बाद ही टूर्नामेट प्रारंभ हो गया। उत्सवी माहौल में पहला मैच खेला गया। पहले मैच को लेकर दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा गया।
दर्शकों ने बताया कि गर्मी के बावजूद खेलो इंडिया के अन्तर्गत चल रहे टूर्नामेंट को देखने पहुंचे हैं। हलांकि दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ने से दर्शक गैलेरी में बैठे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। कई लोग पानी के लिए बार बार बाहर निकल रहे थे। स्टेडियम के पास ही पश्चिमी छोड़ सड़क पर पानी की टंकी लगी हुई थी। सेंट पॉल पब्लिक स्कूल, ओमर हाई स्कूल और सेंट कैरेंस पब्लिक स्कूल के बच्चे तेज धूप के बावजूद स्टेडियम में जमे रहे। स्कूली बच्चों ने बताया कि यह उनका पहला अनुभव है जब खुले मैदान में इतने बड़े आयोजनों को देखने पहुंचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।