एसिड हमला के खिलाफ सड़क पर उतरे संगठनों के कार्यकर्ता
बखरी में एसिड अटैक में जख्मी पीड़िता को न्याय दिलाने की कर रहे थे मांग... एसिड अटैक में जख्मी पीड़िता को उचित न्याय दिलाने एवं इलाज की समुचित व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठनों

बखरी, निज संवाददाता। एसिड अटैक में जख्मी पीड़िता को उचित न्याय दिलाने एवं इलाज की समुचित व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। इन्होंने न्याय मार्च निकालकर अपने मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया। नगर इलाके स्थित एक वार्ड की रहने वाली एसिड हमले की पीड़िता के घर से एक बड़ा और प्रेरणादायक न्याय मार्च निकाला गया। यह मार्च पीड़िता को न्याय दिलाने और उसके साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से निकाला गया। मार्च की शुरुआत परिजनों और विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में राजनीति दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओ के अलावा जनप्रतिनिधि एकजुट हुए। इनके द्वारा कर्पूरी चौक, अम्बेडकर चौक, विवेकानंद चौक, ढाला चौक और ओम श्याम हनुमान मंदिर होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया। इस दौरान लोग एकजुट होकर न्याय दो, आरोपी को सजा दो जैसे नारे लगा रहे थे। मार्च का मुख्य उद्देश्य एसिड हमले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाना और एसिड पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई को सशक्त बनाना है। लोगों ने एसिड हमलों को लेकर सख्त कानून की आवश्यकता और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मौके पर प्रथम मुख्य पार्षद कुमारी संगीता राय, सरिता साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, पार्षद अनिता सहनी, समीर श्रवण, भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य, राजद महिला प्रकोष्ठ की इंदिरा सिंह परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित राजवंश, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, अजय सान्याल, निकेत सिंह राठौड़, प्रियांशु रघुवंशी, अमर कुमार राजा, कृष्णमोहन चौधरी, शिम्पी गांधी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।