स्टेडियम के चारों ओर बने मकानों का भी हो रहा रंग रोगन
फोटो-12, बरौनी खेलगांव में स्टेडियम के आसपास बने भवनों का हो रहा रंग रोगन .... इससे पूरा क्षेत्र एक तरह का लग रहा है। बरौनी खेलगांव में बने भक्तियोग पुस्तकालय, पंचायत सरकार भवन,आस पास

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया को लेकर बरौनी खेलगांव को सजाने संवारने का काम लगातार जारी है। बरौनी खेलगांव स्थित फुटबॉल ग्राउंड के साथ आस पास के भवनों का भी रंग रोगन किया जा रहा है। इससे पूरा क्षेत्र एक तरह का लग रहा है। बरौनी खेलगांव में बने भक्तियोग पुस्तकालय, पंचायत सरकार भवन,आस पास मंदिरों के साथ ही मैदान के निकट छोटे बड़े निजी मकानों को भी एक रंग से रंगने का काम किया जा रहा है। इससे खेलगांव प्रवेश करते ही पूरा दृष्य मोहक और आकर्षक लग रहे हैं। नीला और उजला रंग में रंगे भवनों को रंगा जा रहा है। एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार सहित कइ्र वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। साथ ही खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता के द्वारा भी निरंतर जायजा लिया जा रहा है। गौरतलब ळै कि 4 मई को खेलो इंडिया का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाना है। इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। खेल मैदान को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हरी-हरी घास लगाकर नियमित रूप से पटवन किया जा रहा है। ग्रउंड का देखभाल कर रहे बिहार फुटबॉल एशोसिएशन के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना द्वारा कई तरह की दवाओं का छिड़काव कर हरा भरा रखने का काम किया जा रहा है। ज्योति कुमार, अजित कुमार आदि कई लोगों द्वारा चल रहे कार्यों को देख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।