नर्सिंग होम संचालक पर हत्या का मामला दर्ज
बखरी में दुर्गा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रमन झा पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि शव को गायब करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

बखरी। नगर परिषद इलाके के पुस्तकालय मार्ग स्थित दुर्गा नर्सिंग होम के संचालक पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। मामले में मृतक के पिता कुम्हारसो गांव निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार झा ने थाना को दिये आवेदन में अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन झा द्वारा पहले हत्या कर शव को गायब करने की कोशिश की गई, जब मौका नहीं मिला तो उन्हें सूचना दी गई। जब उनसे सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा गया तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया है। साथ ही कहा है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। मालूम हो कि रवीश का शव दो दिन पूर्व स्थानीय नर्सिंग होम के कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।