Murder of 14-Year-Old in Bihar Father Accuses Brother and Neighbors हत्या मामले में मृतक के चाचा समेत तीन नामजद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder of 14-Year-Old in Bihar Father Accuses Brother and Neighbors

हत्या मामले में मृतक के चाचा समेत तीन नामजद

बछवाड़ा के दादुपुर पंचायत में सेठो महतो ने अपने 14 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की हत्या के मामले में अपने भाई और दो पड़ोसियों को आरोपित किया है। घटना एक भूमि विवाद के बाद हुई थी, जब सेठो के भाई ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 10 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
हत्या मामले में मृतक के चाचा समेत तीन नामजद

बछवाड़ा। दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या-4 समसीपुर दियारे के वारिसनगर निवासी सेठो महतो ने अपने 14 वर्षीय पुत्र की हत्या किए जाने के मामले में अपने भाई समेत पड़ोस के कुल तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। नामजद आरोपितों में सेठो महतो के भाई जितेंद्र सिंह तथा पड़ोसी अरुण राय व यद्दू राय शामिल हैं। आवेदक ने कहा है कि घटना से करीब एक पखवाड़ा पूर्व उसका भाई जितेंद्र ने भूमि विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की थी और परिणाम भुगत लेने की धमकी दी थी। उल्लेखनीय है कि विगत 7 अप्रैल की रात सेठो महतो के 14 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का शव उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित उसके डेरे पर फंदे से लटका मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।