हत्या मामले में मृतक के चाचा समेत तीन नामजद
बछवाड़ा के दादुपुर पंचायत में सेठो महतो ने अपने 14 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की हत्या के मामले में अपने भाई और दो पड़ोसियों को आरोपित किया है। घटना एक भूमि विवाद के बाद हुई थी, जब सेठो के भाई ने उसे...

बछवाड़ा। दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या-4 समसीपुर दियारे के वारिसनगर निवासी सेठो महतो ने अपने 14 वर्षीय पुत्र की हत्या किए जाने के मामले में अपने भाई समेत पड़ोस के कुल तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। नामजद आरोपितों में सेठो महतो के भाई जितेंद्र सिंह तथा पड़ोसी अरुण राय व यद्दू राय शामिल हैं। आवेदक ने कहा है कि घटना से करीब एक पखवाड़ा पूर्व उसका भाई जितेंद्र ने भूमि विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की थी और परिणाम भुगत लेने की धमकी दी थी। उल्लेखनीय है कि विगत 7 अप्रैल की रात सेठो महतो के 14 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का शव उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित उसके डेरे पर फंदे से लटका मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।