Negligence at Chhaurahi PHC Expired Syringe Used on Injured Worker भौरा काटने से जख्मी मजदूर को लगा दी एक्सपायरी सूई, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNegligence at Chhaurahi PHC Expired Syringe Used on Injured Worker

भौरा काटने से जख्मी मजदूर को लगा दी एक्सपायरी सूई

पीएचसी प्रबंधन की लापरवाही से चिकित्सा व्यवस्था पर उठा सवाल... आलम ऐसा हो गया है कि यहां इलाज कराने पहुंचे मरीजों को एक्सपायरी सूई तक लगाई जा रही है। ऐसा ही वाक्या मंग

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 11 March 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
भौरा काटने से जख्मी मजदूर को लगा दी एक्सपायरी सूई

छौड़ाही, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद छौड़ाही पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पीएचसी में लापरवाही का आलम ऐसा हो गया है कि यहां इलाज कराने पहुंचे मरीजों को एक्सपायरी सूई तक लगाई जा रही है। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को पीएचसी में देखने को मिला जहां भौरा काटने से जख्मी मनरेगा मजदूर को चिकित्सा कर्मी ने फरवरी 2025 में ही एक्सपायर सूई लगा दी। बताया जाता है कि मनरेगा कार्यालय परिसर में दर्जनभर महिला-पुरुष मजदूर मंगलवार को मजदूरी कर रहे थे। इसी क्रम में दोपहर साढ़े 3 के करीब जंगली भैरों ने मजदूरों पर हमला बोल दिया। इसके बाद सभी मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लेकिन सावंत पंचायत के शिवनगर निवासी मजदूर भोला महतो पेसर स्व.छोटन महतो को भैरों के काटने से बेहोश हो गए। आनन-फानन में मजदूर को उठाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों ने एक्सपायरी तिथि देखने के बावजूद सूई देकर लापरवाही की सीमा पार कर दी। जख्मी मजदूर के साथ पहुंचे स्थानीय आनंदी महतो, रामअशीष महतो ने एक्सपायरी सूई दिखाते हुए बताया कि पीएचसी में एक्सपायरी दवा-सूई के स्टाक पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां इलाज कराने वाले मरीजों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी अविलंब संज्ञान लेकर व्यवस्था सुदृढ करें अन्यथा लापरवाही के कारण मरीजों की जान जा सकती है। समाचार प्रेषण तक जख्मी मजदूर पीएचसी में इलाजरत हैं वहीं, मामला तूल पकड़ता देख पीएचसी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व एएनएम जख्मी की स्थिति सामान्य करने के प्रयास में जुटे दिखे। बोले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है। एक्सपायरी सूई देने का मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है। प्रतिनियुक्त चिकित्सक से पूछताछ व जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।